विद्यालयीन सुविधाएं एवं विशेषताएं-
शा. ज्ञानोदय विद्यालय उज्जैन में कक्षा 6वी से 12वी तक निशुल्क अध्ययन की सुविधा है
अनुसूचित कल्याण विभाग म.प्र. शासन द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क आवास,भोजन,गणवेश, पुस्तकें,स्टेशनरी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदाय की जाती है।
उच्च माध्यमिक कक्षाओं में छात्रों को उच्च गणित, जीवविज्ञान एवं वाणिज्य विषय के अध्यापन की सुविधा उपलब्ध है।
विद्यालय में सहपाठकीय एवं द्विभाषकीय माध्यम में अध्यापन की सुविधा है।
विद्यालयीन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयरी के लिए विशेष कोचिंग कक्षाओं की भी निशुल्क सुविधा प्रदाय की जाती है।
सभी विद्यालयीन छात्रों को समय समय पर कैरियर मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदाय किया जाता है।
छात्रों को विद्यालय से सम्बद्ध पृथक पृथक बालक एवं कन्या छात्रवास में आवासीय सुविधा उपलब्ध है।
विद्यालय शहर के कोलाहल से दूर,हरियाली से आच्छादित ,अध्यन-अध्यापन के लिए अनुकूल वातावरण में स्थित है।
विद्यालय में सहपाठकीय गतिविधियों में- खेल,स्काउट-गाइड, विज्ञान क्लब,इको क्लब,ओर समय समय पर शैक्षिणक भ्रमण आदि की सुविधाऐं भी उपलब्ध हैं।
छात्रों को विविध परीक्षाओं एवम खेल आदि प्रतियोगिताओं में सम्मलित होने के लिए यात्रा एवम भोजन की निःशुक सुविधा प्रदाय की जाती है।